जकार्ता: स्टार शूटर मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी एशियन गेम्स के मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकी. मनु-अभिषेक की भारतीय जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरी, लेकिन फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.
भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन राउंड में छठे नंबर पर रही
मनु भाकर और अभिषेक की जोड़ी क्वालिफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही. दोनों ने कुल 759 अंक हासिल किए। इनमें से मनु ने 378 और अभिषेक ने 381 अंक जुटाए. इस इवेंट के क्वालिफिकेशन में चीन की टीम 769 अंकों के साथ पहले और दक्षिण कोरिया की टीम 768 दूसरे स्थान पर रही. 766 अंकों के साथ जापान तीसरे स्थान पर रहा. क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप-5 में स्थान हासिल करने वाली टीमें ही फाइनल में जगह बनाती हैं।
अभी दो और इवेंट में उतरेंगी मनु भाकर
मनु भाकर को एशियन गेम्स में कुल तीन इवेंट में हिस्सा लेना है. इस हार के बावजूद वे 10 मीटर एयर पिस्टल में हीना सिद्धू के साथ भारतीय चुनौती पेश करेंगी. इसके अलावा 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत के साथ हिस्सा लेंगी.