एथलेटिक्स: दुती चंद का एक और कमाल, अब 200 मीटर की स्पर्धा में पाया पांचवां स्थान
दुती ने महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में भी हिस्सा लिया था लेकिन यहां भारतीय टीम हीट-1 में छठे स्थान पर और कुल 13वें स्थान पर ही.
Trending Photos
)
नापोली: भारत की महिला धावक दुती चंद (Dutee Chand) ने शुक्रवार को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया है. दुती ने 23.30 सेकंड का समय निकाला. दुती ने महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में भी हिस्सा लिया था लेकिन यहां भारतीय टीम हीट-1 में छठे स्थान पर और कुल 13वें स्थान पर ही. भारतीय टीम ने 46.23 सेकंड का समय निकाला.
पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा हीट-3 में भारत को चौथे स्थान पर रहा.
इससे पहले भारत की शीर्ष महिला धाविका दुती चंद ने इटली के नेपल्स में जारी 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर कॉम्पिटिशन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11.32 सेकंड का समय निकाला था. सेमीफाइल हीट में मंगलवार को 23 वर्षीय धावक ने 11.41 सेकंड का समय निकाला और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. दुती की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन समेत एक्टर अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना ने बधाई दी.
another proud moment for INDIA .. congratulations !! INDIAN pride .. https://t.co/JW8cErZSkL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2019
यहां बता दें कि दुती चंद एशियाई खेलों में भी दो सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं.