ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क का ऐलान, एशेज के बाद क्रिकेट को 'गुडबॉय'
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क का ऐलान, एशेज के बाद क्रिकेट को 'गुडबॉय'

चोटों से परेशान और फार्म हासिल करने के लिए जूझ रहे आस्ट्रेलिया के प्रेरणादायी कप्तान माइकल क्लार्क ने आज घोषणा की कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज मैच के बाद टेस्ट किकेट को अलविदा कह देंगे। अपने करियर के दौरान पीठ और टखने की चोटों से परेशान रहे 34 साल के क्लार्क पहले ही अंतररारष्ट्रीय वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस साल की शुरूआत में भी उनकी सर्जरी हुई थी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क का ऐलान, एशेज के बाद क्रिकेट को 'गुडबॉय'

नाटिंघम : चोटों से परेशान और फार्म हासिल करने के लिए जूझ रहे आस्ट्रेलिया के प्रेरणादायी कप्तान माइकल क्लार्क ने आज घोषणा की कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज मैच के बाद टेस्ट किकेट को अलविदा कह देंगे। अपने करियर के दौरान पीठ और टखने की चोटों से परेशान रहे 34 साल के क्लार्क पहले ही अंतररारष्ट्रीय वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस साल की शुरूआत में भी उनकी सर्जरी हुई थी।

क्लार्क ने आज यहां चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों आस्ट्रेलिया की पारी और 78 रन की हार के बाद कहा, ‘मेरे पास एक और टेस्ट बचा है और इसके बाद मेरे करियर का अंत होगा। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।’ आज की जीत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त दिला दी और उसने एक बार फिर एशेज पर कब्जा जमा लिया। पांचवां और अंतिम मैच 20 अगस्त से द ओवल में खेला जाएगा और यह क्लार्क का 115वां टेस्ट होगा।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भावुक हो उठे क्लार्क ने कहा, ‘मैं द ओवल में अंतिम टेस्ट खेलना चाहता हूं और अंतिम बार मैदान पर उतरना चाहता हूं। आप कभी छोड़कर नहीं जाना चाहते। लेकिन पिछले 12 महीने में मेरा प्रदर्शन मुझे स्वीकार्य नहीं है।’

वर्ष 2011 में रिकी पोंटिंग की जगह टीम की कमान संभालने वाले क्लार्क ने पिछले छह टेस्ट में अर्धशतक नहीं बनाया है जो उस खिलाड़ी के लिए निराशाजनक आंकड़ा है जिसने कप्तान के रूप में अपने पहले 30 मैच में 12 शतक जड़े थे। इसके अलावा वह चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर हार से भी निराश हैं जिसमें से दो हार तो तीन दिन के भीतर मिली। 

अपने करियर में 28 शतक जड़ने वाले क्लार्क ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट एशेज से ही जुड़ा है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, मैंने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन हम टिक नहीं सके। यह अगली पीढ़ी का समय है।’ क्लार्क ने 114 टेस्ट में अब तक 49.30 की प्रभावी औसत के साथ 8628 रन बनाए हैं। उन्होंने 245 वनडे में भी 7981 रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने कल रात वापस लौटते समय फैसला किया। साथी लड़के हैरान थे, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उम्मीद की थी कि मैं अभी यह फैसला करूंगा। मेरा सब कुछ खेल का है। मैं काफी स्मृतियां लेकर जाऊंगा।’ क्लार्क ने कहा, ‘मैं बैठकर खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं। यह सही समय है। उम्मीद करता हूं कि मैं माइक्रोफोन लेकर आपके साथ कमेंट्री बाक्स में बैठूंगा।’ 

क्लार्क ने स्वीकार किया कि उनके इस फैसले में खराब फार्म का भी हाथ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा खुद को जवाबदेह माना है और मैं उस स्थिति के कहीं भी करीब नहीं हूं जिसमें मुझे टीम की मोर्चे से अगुआई करने के लिए होना चाहिए।’ 

अपने करियर के दौरान पीठ की चोट से परेशान रहे क्लार्क ने इस साल आस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिलाने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लिया। वह भी टी20 को लेकर काफी उत्सुक नहीं रहे और 2010 में सिर्फ 34 मैच खेलने के बाद उन्होंने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया।

क्लार्क ने कहा, ‘संन्यास लेना सबसे कड़ा फैसला है। यह जाने का सही समय है। मैं काफी भाग्यशाली रहा जो 100 से अधिक टेस्ट खेल पाया।’

Trending news