ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, लियोन को मिला 100वां विकेट
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, लियोन को मिला 100वां विकेट

नाथन लियोन ने वर्षा से प्रभावित तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को ऑउट करके आस्ट्रेलिया में अपना 100 टेस्ट विकेट हासिल किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, लियोन को मिला 100वां विकेट

सिडनी : नाथन लियोन ने वर्षा से प्रभावित तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को ऑउट करके आस्ट्रेलिया में अपना 100 टेस्ट विकेट हासिल किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

ब्रेथवेट ने दो बार बारिश के खलल के बीच 85 रन की पारी खेली। यह बल्लेबाज अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूककर लियोन का शिकार बना। यह ऑफ स्पिनर लियोन का ऑस्ट्रेलिया में 100वां और कुल 184वां विकेट है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 207 रन बनाए थे। दिनेश रामदीन 23 जबकि कालरेस ब्रेथवेट 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट जीतकर पहले ही फ्रेंक वारेल ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है और अब उसकी नजरें 3-0 से क्लीनस्वीप पर टिकी हैं। क्रेग ब्रथवेट उम्दा पारी खेलने के बाद लियोन की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर पहली स्लिप में कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैच दे देकर पवेलियन लौटे।

कप्तान जेसन होल्डर भी इसके बाद सिर्फ एक रन बनाकर बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी की गेंद पर शार्ट लेग पर जो बर्न्‍स को कैच दे बैठे। इससे पहले चोटिल सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका की जगह अंतिम एकादश में वापसी करने वाले शाई होप ने सकारात्मक शुरूआत की लेकिन वह सिर्फ नौ रन बनाने के बाद पांचवें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे।

Trending news