Australian Open: नडाल ने बर्डिख को हराया, क्वार्टरफाइनल में टिएफाओ से होगा मुकाबला
topStories1hindi490904

Australian Open: नडाल ने बर्डिख को हराया, क्वार्टरफाइनल में टिएफाओ से होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलियन ओपन में रफाल नडाल ने थॉमस बर्डिख का हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Australian Open: नडाल ने बर्डिख को हराया, क्वार्टरफाइनल में टिएफाओ से होगा मुकाबला

मेलबर्न:  वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को यहां दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नडाल ने चौथे दौर में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, 7-6 (7-4) से शिकस्त दी. उन्होंने 11वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं एक अन्य मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसेस टिएफाओ ने  बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को हराकर  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.


लाइव टीवी

Trending news