कश्मीर मुद्दे पर 'दंगल गर्ल' का हरियाणवी अंदाज, कहा, 'लट्ठ गाड़ दिया...धुम्मा ठा दिया'
Advertisement
trendingNow1559169

कश्मीर मुद्दे पर 'दंगल गर्ल' का हरियाणवी अंदाज, कहा, 'लट्ठ गाड़ दिया...धुम्मा ठा दिया'

'दंगल गर्ल' बबीता ने अपनी खुशी जाहिर कर हरियाणवी अंदाज में एक ट्वीट किया है.

मोदी सरकार के फैसले पर बबीता फोगाट ने खुशी जाहिर की है. (फोटो साभार; Twitter/BabitaPhogat)

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के हटाने के प्रस्ताव का महिला पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने समर्थन किया है. 'दंगल गर्ल' बबीता ने अपनी खुशी जाहिर कर हरियाणवी अंदाज में एक ट्वीट किया है. मोदी सरकार के इस फैसले पर बबीता फोगाट ने ट्वीट में लिखा, ''लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया''

इसके अलावा बबीता ने एक मीम भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ''अभी कश्मीर में प्लॉट खरीदने का प्रोग्राम मत बनाओ. क्या पता लाहौर में उससे भी कम में मिल जाए.''

बता दें कि फोगाट परिवार के मुखिया महावीर फोगाट और बेटियों गीता और बबीता पर बॉलीवुड में 'दंगल' नाम की फिल्म बन चुकी है. बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने 2017 में 'दंगल' फिल्म में कुश्ती कोच महावीर फोगट की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. यह फिल्म फोगाट परिवार की बेटियों पर फोकस थी, जिसमें एक पिता अपनी बेटियों को बेटों से कम नहीं समझता और उन्हें समाज से विरोध और मजाक के बाद पहलवान बनाता है.

कश्मीर के पत्थरबाजों पर बबीता फोगाट ने साधा निशाना, कहा- जीप के आजू-बाजू और पीछे भी बांधो

इसके अलावा ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता योगेश्वर दत्त ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ''कश्मीर से धारा 370 हटाने का सरकार का फैसला आज़ाद भारत के लिए एतिहासिक फैसला है. सरकार बनने के कुछ ही समय में अपने घोषणापत्र पर किये गए वादे को सरकार ने पूर्ण किया है. जो भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं वे ये याद रखें की यही वह विषय है जिसके लिए बहुमत की सरकार बनी है.

खिलाड़ी दत्त ने आगे लिखा, '''धारा 370 हटने से जो लोग छाती पीट रहें हैं वो वही लोग हैं जो 70 सालों से अब तक कश्मीरी लोगों की लाशों पर अपना हाथ सेक रहे थे. आज वो एतिहासिक दिन है जब सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. देश में पहली बार लोगों ने केंद्र सरकार की ताकत देखी है. जय हिंद, जय भारत'

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया. यह अनुच्छेद जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देता है. प्रस्ताव के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा.

Trending news