चाइना ओपन: पीवी सिंधु के बाद साइना भी बाहर, पी कश्यप ने कायम रखी चुनौती
Advertisement

चाइना ओपन: पीवी सिंधु के बाद साइना भी बाहर, पी कश्यप ने कायम रखी चुनौती

आठवीं सीड साइना नेहवाल को वर्ल्ड नंबर-22 यान यान काई के हाथों 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. 

साइना नेहवाल. (फाइल फोटो)

फुझोउ (चीन): भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल चाइना ओपन (China Open) के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गई हैं. साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को चीन की ही यान यान काई (Yan Yan Cai) ने बुधवार को मात दी. आठवीं सीड साइना नेहवाल को वर्ल्ड नंबर-22 काई के हाथों 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच 24 मिनट तक चला.

दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स में साइना के पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. पी कश्यप (P Kashyap) ने वर्ल्ड नंबर-21 थाईलैंड के थाममासिन सित्थीकोम को 21-14, 21-13 से हरा पहले दौर की बाधा पार की. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरा मैच था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने पहली जीत हासिल की. अगले दौर में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-6 विक्टर एक्सेलसन से होगा.

साइना नेहवाल की हार के बाद से इस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. पीवी सिंधु मंगलवार को पहले ही दौर में हार गई थीं. सिंधु के साथ एचएस. प्रणॉय भी इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.

 

Trending news