Vietnam Open: सौरभ वर्मा ने रचा इतिहास, 30 रैंक ऊंचे खिलाड़ी को मात देकर जीता खिताब
Advertisement

Vietnam Open: सौरभ वर्मा ने रचा इतिहास, 30 रैंक ऊंचे खिलाड़ी को मात देकर जीता खिताब

Badminton: सौरभ वर्मा ने जीन के सुन फेई जियांग को हराकर वियतनाम ओपन खिताब जीत लिया है. 

 सौरभ वर्मा का का यह चौथा बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब है  (फाइल फोटो)

हो ची मिन सिटी (वियतनाम): बैडमिंटन में भारत के पुरुष खिलाड़ी सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) ने इतिहास रचते हुए वियतनाम ओपन (Vietnam Open) में पुरुषों के एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक 26 साल के  सौरभ वर्मा ने यहां चीन के सुन फेई जियांग को मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया. सौरभ ने फाइनल में रविवार को चीनी खिलाड़ी को तीन गेमों तक चले एक कड़े मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-14 से शिकस्त दी. 

वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज सौरभ हैं जबकि जियांग दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल एक घंटे और 12 मिनट तक चला. सौरभ के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही और वह पहले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहद सहज नजर आए. उन्होंने आसानी से पहला गेम अपने नाम करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली.दूसरे गेम में जियांग ने दमदार शुरुआत की और एक समय 8-0 से आगे हो गए. इसके बाद, सौरभ ने वापसी करने की कोशिश की और दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में चीनी खिलाड़ी गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर लाने में सफल रहा. 

सौरभ ने तीसरे और निर्णायक गेम में अपनी गलतियों को नहीं दोहराया. मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन सौरभ ने अपना संयम न खोते हुए खिताब जीत लिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मुकाबला था. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में सौरभ की जीत हुई है. सौरभ ने जियांग को इस साल हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में हराया था. भारतीय खिलाड़ी का यह चौथा बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब है. उन्होंने पिछले साल डच ओपन और रूस ओपन का भी खिताब जीता था.
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news