नंबर वन मोमोटा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
Trending Photos
बासेल (स्विट्जरलैंड): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय (HS Prannoy) बासेल में जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 (BWF Badminton World Championship-2019) के अपने तीसरे दौर के मुकाबले में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए. टॉप सीड मोमोटा ने गुरुवार को एक कड़े मुकाबले में प्रणॉय को 21-19, 21-12 से पराजित किया. नंबर वन मोमोटा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
क्वार्टर फाइनल में मोमोटा का सामना 14वीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिनके खिलाफ मोमोटा का 2-0 का रिकॉर्ड है.
प्रणॉय ने पहले गेम में मोमोटा को कड़ी टक्कर दी और तीन बार स्कोर को बराबरी पर ला दिया. भारतीय खिलाड़ी एक समय 4-7 से पीछे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने 12-12, 14-14 और 19-19 की बराबरी हासिल कर ली. अंतिम समय में प्रणॉय अंक बटोरने में विफल रहे और उन्हें पहले गेम में 19-21 से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे गेम में प्रणॉय एक समय 5-11 से पीछे थे. इसके बाद वह लगातार पीछे होते चले गए और अंक गंवाते रहे.
मोमोटा गेम में 17-10 से आगे हो चुके थे और फिर उन्होंने 21-12 से गेम और मैच जीतकर वर्ल्ड नंबर-30 प्रणॉय के खिलाफ 5-0 का करियर रिकॉर्ड बना लिया.