बजरंग पूनिया इस समय 65 किलो वर्ग में नंबर वन पुरुष पहलवान हैं. उनके लिए इसी सप्ताह खेल रत्न अवॉर्ड की सिफारिश की गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को अमेरिका के मेडिसन स्क्वेयर (Madison Square Garden) पर फाइट के लिए बुलाया गया है. वे पहले भारतीय पहलवान हैं जिन्हें अमेरिका से इस फाइट के लिए न्योता मिला है. यह मुकाबला 6 मई को होने की संभावना है. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने इस फाइट के लिए भारतीयों से समर्थन करने की अपील की है. बजरंग इस समय 65 किलो वर्ग में नंबर वन पुरुष पहलवान हैं. उन्होंने इसी सप्ताह की शुरुआत में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
बजरंग पूनिया ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैं न्यूयॉर्क में बसे सभी भारतवासियों और कुश्ती प्रेमियों से अनुरोध करता हूं कि वे 6 मई की शाम को ‘मेडिसन स्क्वेयर गार्डन’ में आकर मेरा हौसला बढ़ाएं. मैं पहला भारतवासी हूं जिसे अमेरिकी कुश्ती संघ ने मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में लड़ने के लिए आमंत्रित किया है.’
इस ऐतिहासिक फाइट नाइट में बजरंग पूनिया के सामने मुकाबले में यूएस चैंपियन यिआनी दियाकोमाहलिस होंगे. इस फाइट का नाम 'ग्रेपल एट द गार्डन- बीट द स्ट्रीट्स' रखा गया है. यह टूर्नामेंट 9 साल से रेसलिंग में काफी बड़ा इवेंट बन चुका है.
बजरंग हरियाणा के झज्जर जिले के हैं. वे पिछले 9 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 8 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इनमें कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के गोल्ड भी शामिल हैं. उन्होंने इसी सप्ताह की शुरुआत में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.