निशानेबाजी वर्ल्ड कप की मेजबानी दिल्ली को, टोक्यो ओलंपिक से पहले होगा आयोजन
Advertisement

निशानेबाजी वर्ल्ड कप की मेजबानी दिल्ली को, टोक्यो ओलंपिक से पहले होगा आयोजन

यह भारत में 2012 के बाद से सातवां उपमहाद्वीपीय या वैश्विक टूर्नामेंट है.

फरवरी 2019 में पहला आईएसएसएफ विश्व कप राइफल और पिस्टल भी कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर आयोजित किया जाएगा. (PHOTO: Twitter)

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक 2020 से ठीक पहले होने वाले आईएसएसएफ संयुक्त विश्व कप की मेजबानी दिल्ली को सौंपी गई है जिससे निशानेबाजी में भारत के बढ़ते कद का पता चलता है. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के संयुक्त विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शाटगन की प्रतिस्पर्धाएं होती हैं. यह भारत में 2012 के बाद से सातवां उपमहाद्वीपीय या वैश्विक टूर्नामेंट है.

आईएसएसएफ कार्यकारी समिति की वियना में चल रही बैठक में सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला लिया गया. इसकी सूचना भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को दी गई जो बैठक में मौजूद थे. आईएसएसएफ की ओर से औपचारिक सूचना जल्दी ही दी जाएगी.

रनिंदर ने कहा कि हम आईएसएसएफ अध्यक्ष और पूरी कार्यकारी समिति के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट कराने की एनआरएआई और भारत की क्षमता पर भरोसा जताया. अगले साल फरवरी में पहला आईएसएसएफ विश्व कप राइफल और पिस्टल भी कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर आयोजित किया जाएगा.

Trending news