PKL-7: बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस का मैच टाई, दोनों के बीच रहा 29-29 का स्कोर
topStories1hindi562156

PKL-7: बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस का मैच टाई, दोनों के बीच रहा 29-29 का स्कोर

आखिरी 10 मिनटों के रोमांचक मुकाबले में मैच को बराबरी पर रोक दिया गया.

PKL-7: बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस का मैच टाई, दोनों के बीच रहा 29-29 का स्कोर

अहमदाबाद: इका एरेना में सोमवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-7 में बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच का मैच 29-29 के स्कोर के साथ टाई हो गया. पहले हाफ तक बंगाल ने 13-11 की बढ़त ले ली थी लेकिन दूसरे हाफ में टाइटंस ने उसे बढ़त कायम नहीं रखने दी और आखिरी 10 मिनटों के रोमांचक मैच में मैच को बराबरी पर रोक दिया.


लाइव टीवी

Trending news