जन्मदिन मुबारक : क्रिकेट में भारत को पहली जीत दिलाने वाले विजय हजारे
Advertisement
trendingNow1320876

जन्मदिन मुबारक : क्रिकेट में भारत को पहली जीत दिलाने वाले विजय हजारे

विजय सैमुअल हजारे भारतीय राज्य महाराष्ट्र से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज का जन्म 11 मार्च 1915 को सांगली मुंबई में हुआ. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट-क्रिकेट में प्रथम सफलता दिलाई. 1960 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया. उनका निधन 18 दिसम्बर 2004 को हुआ. 

क्रिकेट में भारत को पहली जीत दिलाने वाले विजय हजारे को जन्मदिन मुबारक

नई दिल्ली : विजय सैमुअल हजारे भारतीय राज्य महाराष्ट्र से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज का जन्म 11 मार्च 1915 को सांगली मुंबई में हुआ. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट-क्रिकेट में प्रथम सफलता दिलाई. 1960 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया. उनका निधन 18 दिसम्बर 2004 को हुआ. 

विजय हजारे ने दुनिया के पटल पर भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी थी. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला. इसके साथ ही 1951 से 1953 के बीच 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली. 

हजारे ने 30 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 47.65 के औसत से 2,192 रन बनाने वाले विजय हजारे ने सात शतक जमाए थे. 

विजय हजारे के बारे में खास बातें : 

पहले भारतीय जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार 300 रन बनाए.
 
पहले भारतीय जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए. 

पहले भारतीय जिन्होंने तीन टेस्ट मैच में लगातार शतक लगाए. 

साल 1951-52 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहली जीत दिलाई.

जसू पटेल के साथ पद्मश्री से नवाजे गए पहले क्रिकेट.   

सबसे पहले 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी. 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 595 विकेट चटकाए. 

क्या है विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी को वनडे रणजी ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है. ये टूर्नामेंट 2002-03 में डोमेस्टिक क्रिकेट के रूप में शुरू किया गया था. इस टूर्नामेंट में रणजी की सभी टीमें हिस्सा लेती हैं. ट्रॉफी का नाम दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर रखा गया था. 

Trending news