कॉमनवेल्थ गेम्स में साड़ी की जगह ब्लेजर-पैंट में नजर आएंगी भारतीय महिला खिलाड़ी
Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में साड़ी की जगह ब्लेजर-पैंट में नजर आएंगी भारतीय महिला खिलाड़ी

आईओए सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला खिलाड़ी ब्लेजर और पैंट पहनेंगी.’

अब साड़ी में नहीं दिखेंगी महिला एथलीट. फाइल फोटो

नई दिल्ली : परंपरा से हटते हुए भारतीय दल में शामिल महिला खिलाड़ी गोल्ड कोस्ट में होने वाले आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में साड़ी की जगह ब्लेजर और पैंट पहनेंगी. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने संबंधित हितधारकों और खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के सलाह मशविरे के बाद यह फैसला किया है. आईओए सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला खिलाड़ी ब्लेजर और पैंट पहनेंगी.’

  1. आईओए ने खिलाड़ियों के प्रतिनिधि से सलाह के बाद लिया फैसला
  2. 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में दिखाई देगा ये बदलाव
  3. आईओए खिलाड़ी आयोग ने इस कदम का स्वागत किया है

मालव श्राफ की अगुआई वाले आईओए खिलाड़ी आयोग ने इस कदम का स्वागत किया है. श्राफ ने आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा लिखा, ‘उद्घाटन समरोह की पोशाक में बदलाव अधिक बेहतर और खिलाड़ियों के लिए सहज है.’

टोक्यो ओलंपिक में अपने मेडल का रंग और जगह बदलना चाहते हैं ये भारतीय सितारे

अप्रैल में आस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीट महिला एथलीट इस नए परिधान में नजर आएंगी. आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि एथलीटों के लिए यह परिधान अधिक सहज और सही है. इस फैसले के लिए एथलीट आयोग ने आईओए का शुक्रिया अदा किया है.

Trending news