भारत की तमन्ना टूर्नामेंट में 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी मुक्केबाज' चुनी गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत की जूनियर लड़कियों ने सर्बिया के वरबास में आयोजित तीसरे नेशंस कप में कुल चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. भारत को टूर्नामेंट में दूसरा स्थान मिला. इसके अलावा 48 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की ऐलना ट्रेमासोवा को 5-0 से मात देने वाली भारत की तमन्ना टूर्नामेंट में 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी मुक्केबाज' चुनी गई हैं.
भारत को अन्य तीन स्वर्ण पदक 57 किलोग्राम भारवर्ग में अम्बेशोरी देवी, 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति दहिया और 66 किलोग्राम भारवर्ग में प्रियंका ने दिलाए.
A stellar performance by Junior boxers in Serbia!
Indian pugilists finished "3rd Nation's Cup" at Vrbas, Serbia with 1⃣2⃣ medals.
4
4
4
The Indian team is also adjudged the second-best team among the 22 participating teams. #PunchMeinHaiDum #boxing pic.twitter.com/0SUJ79BqrP— Boxing Federation (@BFI_official) August 19, 2019
अम्बेशोरी देवी ने स्वीडन की डुना सिपेल को और प्रीति ने यूक्रेन की क्रिस्टिना कार्तासेवारे को समान स्कोर 3-2 से मात दे स्वर्ण जीता.
वहीं, प्रियंका ने रूस की ओल्गा पेट्राश्को को 5-0 से हरा जीत हासिल की.
50 किलोग्राम भारवर्ग में अंजू देवी, 52 किलोग्राम भारवर्ग में सिमरन वर्मा, 75 किलोग्राम भारवर्ग में मानषी दलाल और 80 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की मारिया प्रोस्कुनोवा को रजत पदक मिले.