45 की उम्र में भी IPL में छा रहे हैं ब्रैड हॉग, टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास पर जताया दुख
Advertisement

45 की उम्र में भी IPL में छा रहे हैं ब्रैड हॉग, टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास पर जताया दुख

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने 45 साल की उम्र में अपने फिटनेस स्तर अैर शानदार वापसी को लेकर बात करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पत्नी ने लगातार उनका हौसला बढ़ाया लेकिन इस लेग स्पिनर को खेद है कि उन्होंने केवल सात टेस्ट मैच खेलकर इस प्रारूप को अलविदा कह दिया। 

45 की उम्र में भी IPL में छा रहे हैं ब्रैड हॉग, टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास पर जताया दुख

कोलकाता : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने 45 साल की उम्र में अपने फिटनेस स्तर अैर शानदार वापसी को लेकर बात करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पत्नी ने लगातार उनका हौसला बढ़ाया लेकिन इस लेग स्पिनर को खेद है कि उन्होंने केवल सात टेस्ट मैच खेलकर इस प्रारूप को अलविदा कह दिया। 

हॉग अभी इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'इसको लेकर चर्चा होती रहती है कि मैं कब खेलना बंद करूंगा और वह (हॉग की पत्नी) कहती है कि जब तक संभव हो खेलते रहो। हम कोशिश करेंगे कि 50 साल तक ऐसा चलता रहे।' 

हॉग ने केकेआर की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में 19 रन देकर तीन विकेट लिये थे। उन्हें अपने करियर के शुरू में दिग्गज शेन वॉर्न के कारण अधिक टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिले और 2008 में उन्होंने केवल सात टेस्ट और 123 वनडे खेलने के बाद संन्यास ले लिया था। हॉग ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर खेद जताया और इसके लिये अपनी पूर्व पत्नी के साथ निजी मसलों को जिम्मेदार ठहराया। 

उन्होंने कहा, 'मुझे 2008 में संन्यास लेने पर खेद है। तब मैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा था और लेकिन मेरे अपने परिवार को लेकर कुछ मसले थे और हां मैंने वहां संन्यास ले लिया था। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि मेरी शादी भी नहीं टिक पाई थी। सौभाग्य से मुझे नई साथी मिली और उसने हमेशा मेरा समर्थन किया।' 

हॉग ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा, 'असल में मैं हर दिन सब कुछ करने की कोशिश करता हूं। मैं दो दिन के विश्राम में भी शारीरिक मेहनत करता हूं। सप्ताह के पांच दिन वास्तव में मैं एक घंटे तक अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करता हूं। एक बार आप रूक जाते हो तो गंवाते हो और मैं गंवाना नहीं चाहता हूं।'

Trending news