बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: 17वें स्थान पर पहुंचे प्रणय, पीवी सिंधु 5वें स्थान पर कायम
Advertisement

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: 17वें स्थान पर पहुंचे प्रणय, पीवी सिंधु 5वें स्थान पर कायम

किदाम्बी श्रीकांत भारतीयों में शीर्ष पर और विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. अजय जयराम 16वें और बी साई प्रणीत 19वें स्थान पर हैं.

प्रणय के आगे बढ़ने से अब भारत के चार पुरुष खिलाड़ी शीर्ष 20 में पहुंच गये हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने के कारण बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में छह पायदान आगे 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं. चोटों से उबरने के बाद वापसी करने वाले पारूपल्ली कश्यप ने भी यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनायी थी. वह 12 पायदान की छलांग लगाकर 47वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वॉलीफाई करने वाले चौथे भारतीय समीर वर्मा को भी चार पायदान का फायदा हुआ है. वह 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं. प्रणय के आगे बढ़ने से अब भारत के चार पुरुष खिलाड़ी शीर्ष 20 में पहुंच गये हैं. 

किदाम्बी श्रीकांत भारतीयों में शीर्ष पर और विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. अजय जयराम 16वें और बी साई प्रणीत 19वें स्थान पर हैं. प्रणीत एक स्थान नीचे खिसके हैं. महिलाओं के वर्ग में पी वी सिंधु पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं. जबकि साइना नेहवाल एक पायदान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गयी हैं.

Trending news