BWF रैंकिंग: समीर-प्रणीत को एक पायदान का फायदा, किदाम्बी श्रीकांत सबसे बेहतर
Advertisement

BWF रैंकिंग: समीर-प्रणीत को एक पायदान का फायदा, किदाम्बी श्रीकांत सबसे बेहतर

कोरिया ओपन में हिस्सा नहीं लेने वाले अजय जयराम एक पायदान खिसककर 17वें स्थान पर पहुंच गये.

महिला शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्रमश: चौथे और 12वें स्थान पर काबिज हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शटलर साई प्रणीत और समीर वर्मा ने ताजा जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में एक पायदान के सुधार से क्रमश: 16वां और 25वां स्थान हासिल किया. कोरिया ओपन में हिस्सा नहीं लेने वाले अजय जयराम एक पायदान खिसककर 17वें स्थान पर पहुंच गये.

किदाम्बी श्रीकांत आठवें स्थान से रैंकिंग में काबिज भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बरकरार हैं, जबकि एच एस प्रणय अपने 18वें स्थान पर कायम हैं. महिला शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्रमश: चौथे और 12वें स्थान पर काबिज हैं.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी एक पायदान के नुकसान से 25वें स्थान पर खिसक गयी है जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की मिश्रित जोड़ी 20वें स्थान पर बरकरार है. कोई भी भारतीय युगल पुरुष जोड़ी शीर्ष 25 में शामिल नहीं है.

Trending news