कैरोलिना मारिन ने जीता जापान ओपन का खिताब, मेन्स सिंगल में विक्टर ने मारी बाजी
Advertisement

कैरोलिना मारिन ने जीता जापान ओपन का खिताब, मेन्स सिंगल में विक्टर ने मारी बाजी

पुरुष युगल के फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामल्जो ने जापान के टाकुटो इनओयुए और युकी कानेको की जोड़ी को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी.

कैरोलिना मारिन ने बिंगजियाओ को 23-21, 21-12 से परास्त किया. (PHOTO : CarolinaMarin/Twitter)

टोक्यो: मौजूदा विजेता डेनमार्क के बैडमिंडन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन और रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन ने रविवार (24 सितंबर) को जापान ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया. विक्टर ने तीन गेम तक खिंचने वाले पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई को 21-14, 19-21, 21-14 से मात दी. यह मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला. रियो ओलम्पिक-2016 में कांस्य पदक जीतने वाले विक्टर का 2017 में यह दूसरा सुपरसीरीज खिताब है. यह विक्टर की चोंग वेई पर दूसरी जीत है. मलेशियाई खिलाड़ी ने नौ बार विक्टर पर फतह हासिल की है.

  1. विक्टर एक्सेलसन का 2017 में यह दूसरा सुपरसीरीज खिताब है.
  2. 2017 में कैरोलिना मारिन का यह पहला सुपरसीरीज खिताब है.
  3. मिश्रित युगल का खिताब चीन के वांग यिल्व और हुआंग डोंगपिन ने अपने नाम किया.

महिला एकल में दो बार की विजेता मारिन ने चीन की बिंगजियाओ को मात देकर खिताब अपनी झोली में डाला. 53 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेनिश दिग्गज ने बिंगजियाओ को 23-21, 21-12 से परास्त किया. 2017 में मारिन का यह पहला सुपरसीरीज खिताब है.

पुरुष युगल के फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामल्जो ने जापान के टाकुटो इनओयुए और युकी कानेको की जोड़ी को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी. यहा मैच 29 मिनट तक चला. महिला युगल के फाइनल में जापान की मिसाकी माटसुटोमो और अयका ताकाहाशी ने दक्षिण कोरिया की किम हा ना और ही योंग कोंग को 21-18, 21-16 से हराया. जापानी जोड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.

मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में चीन के वांग यिल्व और हुआंग डोंगपिन की जोड़ी ने जापान की ताकुरो होकी और सायाका हिरोता की जोड़ी को 21-13, 21-8 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया. 

Trending news