महिला टेनिस दुनिया की यह सुंदरी है खौफजदा, सपने में एक्सीडेंट, मौत से होती है रूबरू
Advertisement

महिला टेनिस दुनिया की यह सुंदरी है खौफजदा, सपने में एक्सीडेंट, मौत से होती है रूबरू

टेनिस की दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शुमार होनेवाली खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी इन दिनों गहरी चिंता और तनाव के बीच जूझ रही है। उसकी चिंता की वजह है नींद में सपनों के दौरान बुरे सपनों का सताना जो उसे रोजाना आते हैं।

महिला टेनिस दुनिया की यह सुंदरी है खौफजदा, सपने में एक्सीडेंट, मौत से होती है रूबरू

ज़ी मीडिया ब्यूरो

न्यूयॉर्क: टेनिस की दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शुमार होनेवाली खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी इन दिनों गहरी चिंता और तनाव के बीच जूझ रही है। उसकी चिंता की वजह है नींद में सपनों के दौरान बुरे सपनों का सताना जो उसे रोजाना आते हैं। उसका कहना है कि सपनों में उसे एक्सीडेंट से लेकर मौत तक की तस्वीर नजर आती है। उसे सपने में हादसों के बीच अपनी मौत का अहसास होता है।

उसने कहा कि मैंने सपना देखा है कि इस मैराथन के शुरू होने से पहले ही मेरी मौत हो गई है। मैंने एक सपना देखा कि मैं व्हीलचेयर पर हूं और कोई इस मैराथन को फिनिश करने में मेरी मदद कर रहा है।

कैरोलीन अगले महीने न्यूयॉर्क सिटी मैराथन में हिस्सा लेने के लिए जा रही है। हालांकि उसे इन दिनों मैराथन में हादसे को लेकर बुरे सपने सता रहे हैं जिसकी वजह से वह मैराथन की तैयारी को लेकर बहुत ज्यादा घबराई हुई हैं।
 
यह मैराथन दो नवंबर को होनी है। यह मैराथन सिंगापुर में होने वाले सत्र समाप्ति के डब्ल्यूटीए फाइनल्स के एक हफ्ते बाद होगी। वोज्नियाकी इस मैराथन में चैरिटी के लिए हिस्सा ले रही है लेकिन हाल ही में लगी चोटों और गोल्फर रॉरी मैक्लरॉय के साथ अलगाव का दुनिया की इस पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी के दिमाग में असर रहेगा।

Trending news