चैंपियंस लीग फिर से शुरू होगी, कोरोना वायरस ने लगाया था खेल पर ब्रेक
Advertisement

चैंपियंस लीग फिर से शुरू होगी, कोरोना वायरस ने लगाया था खेल पर ब्रेक

कोरोना वायरस महामारी की वजह से फुटबॉल समेत सभी खेलों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब चैंपियंस लीग की फिर से शुरुआत होगी.

चैंपियंस लीग फिर से शुरू होगी, कोरोना वायरस ने लगाया था खेल पर ब्रेक

लंदन: यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) ने कहा है कि चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग 8 टीमों के नॉकआउट मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में अगस्त में समाप्त होगा. चैंपियंस लीग फिर से 7 अगस्त से शुरू होगी.. यूईएफए ने एक बयान में कहा, '2019-20 यूईएफए चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल्स और फाइनल मुकाबले पुर्तगाल के लिस्बन में अगस्त में होंगे. सभी मुकाबले सिंगल लेग में होंगे.'

  1. फिर शुरू होगी चैंपियंस लीग
  2. 7 अगस्त को शुरू होगी मैच
  3. कोरोना ने लगाया था ब्रेक

बयान में आगे कहा गया है कि अभी इस बात पर फैसला लेना बाकी है कि राउंड 16 के दूसरे लेग के बाकी बचे 4 मुकाबले घरेलू टीमों के स्टेडियम में खेले जाएंगे या फिर पुर्तगाल में. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण 2019-20 यूईएफए चैंपियंस लीग मार्च से ही स्थगित था.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news