भारत की चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में हार की जांच होनी चाहिए : रामदास अठावले
Advertisement

भारत की चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में हार की जांच होनी चाहिए : रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भारतीय क्रिकेट टीम की 18 जून को चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार की जांच करने की मांग की.

रामदास अठावले ने की चैंपियंस ट्रॉफी

वड़ोदरा : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भारतीय क्रिकेट टीम की 18 जून को चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार की जांच करने की मांग की.

आरपीआई नेता ने पत्रकारों से कहा, ''भारत ने इससे पहले लीग मैच में पाकिस्तान को हराया था. इस तरह की मजबूत टीम कैसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से फाइनल में 180 रन से हार गई.'' केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए.

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 180 रनों से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. 

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए. मुकाबले में भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त मिली. भारत की पानी महज 158 रनों पर ही सिमट गई. इस मुकाबले पर रामदास अठावले ने सवाल उठाए हैं. 

Trending news