फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के बुद्ध सर्किट पर वापसी की उम्मीदों को झटका
Advertisement

फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के बुद्ध सर्किट पर वापसी की उम्मीदों को झटका

स्थगित हुई फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के तब तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर लौटने की उम्मीद नहीं है जब तक कर्ज में डूबे इसके प्रोमोटर जेपी ग्रुप की वित्तीय हालत में सुधार नहीं होता। ग्रां प्री के मुख्य कार्यकारी समीर गौड़ ने यह बात कही। गौड़ ने पहले कहा था कि रेस के कर संबंधित मुद्दे के निपटने के बाद ही इंडियन ग्रां प्री वापसी कर सकती है। लेकिन अब उन्होंने कहा कि जेपी ग्रुप अपनी वित्तीय हालत सुधरने के बाद ही रेस वापस लाने की कोशिश करेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : स्थगित हुई फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के तब तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर लौटने की उम्मीद नहीं है जब तक कर्ज में डूबे इसके प्रोमोटर जेपी ग्रुप की वित्तीय हालत में सुधार नहीं होता। ग्रां प्री के मुख्य कार्यकारी समीर गौड़ ने यह बात कही। गौड़ ने पहले कहा था कि रेस के कर संबंधित मुद्दे के निपटने के बाद ही इंडियन ग्रां प्री वापसी कर सकती है। लेकिन अब उन्होंने कहा कि जेपी ग्रुप अपनी वित्तीय हालत सुधरने के बाद ही रेस वापस लाने की कोशिश करेगा।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुसे की रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप पर 31 मार्च 2015 तक कुल कर्जा 75,000 करोड़ के करीब है। जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौड़ ने कहा, 'रेस की वापसी की अभी कोई योजना नहीं है। मुख्य ध्यान जेपी ग्रुप की वित्तीय हालत सुधारने पर लगा है। जब भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, हम रेस के बारे में सोचेंगे।' 

गौड़ की इस टिप्पणी से रेस की वापसी की कोई उम्मीद नहीं लगती लेकिन फॉर्मूला वन अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन भारत के बारे में अभी पॉजीटिव हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था, 'जब प्रोमोटर तैयार होंगे, हम भारत लौटना पसंद करेंगे। फॉर्मूला वन का भारत में अच्छा स्वागत किया गया था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसे स्थगित करना पड़ा।'

Trending news