इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 सीजन के अपने पहले मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने चेल्सी को 4-0 से करारी शिकस्त दी है
Trending Photos
मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के 2019-20 सीजन के अपने पहले मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने चेल्सी को 4-0 से करारी शिकस्त दी है. चेल्सी के कोच के रूप में ईपीएल में फ्रैंक लैम्पार्ड का यह पहला मैच था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. मैनचेस्टर युनाइटेड की तरफ से मार्कश रैशफर्ड ने दो गोल मारे, जबकि एंथोनी मार्शियल और डेनियल जेम्स ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई.
शुरू में चेल्सी के पास था बॉल पोजेशन
चेल्सी के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही. मेहमान ने अधिक बॉल पोजेशन के साथ युनाइटेड पर अटैक किया, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली. टैमी अब्राहम और एमरसन पाल्मिएरी के शॉट गोल पोस्ट पर लगकर वापस आ गए. कर्ट जूमा की गलती से मैनचेस्टर युनाइटेड को 18वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसका फायदा उठाते हुए रैशफर्ड ने अपनी टीम को मैच में बढ़त दिलाई.
There's a long way to go... But here's how the #PL table stacks up pic.twitter.com/y3EJO1ZteX
— Premier League (@premierleague) August 12, 2019
There were just 95 seconds between @ManUtd's second and third goals in their 4-0 #PL win against @ChelseaFC #MUNCHE pic.twitter.com/pTpK0uBJn0
— Premier League (@premierleague) August 11, 2019
दूसरे हाफ में चेल्सी ने की गलतियां
दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने कई गलतियां की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. 65वें मिनट मार्शियल ने युनाइटेड की बढ़त को दोगुना कर दिया जबकि दो मिनट बाद पॉल पोग्बा के पास पर शानदार गोल करते हुए रैशफर्ड ने स्कोर 3-0 कर दिया. मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम यही नहीं रुकी. 81वें मिनट में जेम्स ने क्लब के लिए अपने पहले मैच में ही गोल करके युनाइटेड की जीत सुनिश्चित कर दी.