ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले से बेहतर प्रदर्शन करूंगा : पुजारा
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले से बेहतर प्रदर्शन करूंगा : पुजारा

अपनी गलतियों से सबक लेने के बाद अधिक तेजतर्रार बने भारत के विशेषष टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वादा किया है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले से बेहतर प्रदर्शन करूंगा : पुजारा

मुंबई : अपनी गलतियों से सबक लेने के बाद अधिक तेजतर्रार बने भारत के विशेषष टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वादा किया है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

पुजारा ने 23 फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के बारे में पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपनी इस फार्म को जारी रखना चाहता हूं। मैंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया उससे बेहतर खेल दिखाने का प्रयास करूंगा। मैंने इन श्रृंखलाओं के दौरान की गयी गलतियों से सबक सीखा है। इन दोनों श्रृंखलाओं में मैंने जो अच्छा काम किया उसे जारी रखूंगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हम एक टीम के रूप में खेल रहे हैं तथा हमने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। विशेषकर इंग्लैंड को हराना आसान नहीं था और हमने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी जो कि मुश्किल होती है। इसलिए हमने जिस तरह से पिछले वर्ष में प्रदर्शन किया हमें उसे जारी रखना चाहिए।’ 

पुजारा ने कहा, ‘हमें बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह प्रदर्शन जारी रखना होगा।’ वह यहां डीवाई पाटिल टी20 कप से इतर बात कर रहे हैं। पुजारा इस टूर्नामेंट में इंडियन आयल की तरफ से खेल रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन के बारे में पुजारा ने कहा कि उनसे हमेशा शतक की उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा, ‘यह काफी हद तक मानसिकता पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता कि जब मैं अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाता हूं तब मेरी तकनीक या स्ट्राइक रेट में कुछ गड़बड़ी होती है।’ 

उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक ऐसा दौर था जब मैं आशानुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन वह दौर गुजर चुका है। मैंने फार्म में वापसी कर ली है। मैंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और ये दोनों टेस्ट श्रृंखलाएं अच्छी रही। यहां तक कि छोटे प्रारूपों में भी मैंने यहां कुछ टी20 मैचों में अच्छा खेल दिखाया। मैं पिछले साल जिस तरह के मैचों में भी खेला उनमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ 

भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया। पुजारा से पूछा गया कि इंग्लैंड को हराना कैसे मुश्किल रहा, उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने राजकोट में अच्छी शुरूआत की लेकिन हमने शानदार वापसी की। हालांकि उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन हमने उनसे बेहतर खेल दिखाया और यही वजह रही कि हम सफल रहे।’ 

पुजारा ने भारतीय कप्तान और साथी विराट कोहली की भी जमकर तारीफ कीं उन्होंने कहा, ‘मैं उसकी कप्तानी के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता हूं लेकिन उसकी फिटनेस और कप्तान के रूप में उसका प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। उसका क्षेत्ररक्षण बेजोड़ है। वह खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करता है और कड़ी मेहनत करता है। हमारे पास ऐसा कप्तान है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करता है।’

Trending news