सीएम महबूबा ने कहा, 'कश्मीर के युवा खेलों में कर रहे शानदार प्रदर्शन'
Advertisement

सीएम महबूबा ने कहा, 'कश्मीर के युवा खेलों में कर रहे शानदार प्रदर्शन'

 महबूबा ने ट्वीट किया,‘घाटी के बेसबाल खिलाड़ी ताहिर शाबनम को दुबई कप के लिए चुना गया है. 

महबूबा ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी (फाइल फोटो)

जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राज्य के बेसबॉल खिलाड़ी और साइकिलिस्ट की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि घाटी के युवा खेल के मैदान में नए किर्तिमान बना रहे हैं. श्रीनगर के ताहिर शबनम को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह स्टेडियम में होने वाले भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बेसबाल श्रृंखला ‘दुबई कप’ के लिए चुना गया है.

  1.  महबूबा मुफ्ती ने घाटी के युवाओं के लिए जाहिर की खुशी
  2. एक ट्वीट के जरीए की घाटी के युवा खिलाड़ियों की तारीफ 
  3. महबूबा ने कहा घाटी के युवा नए कीर्तिमान बना रहे हैं  

महबूबा ने ट्वीट किया,‘घाटी के बेसबाल खिलाड़ी ताहिर शाबनम को दुबई कप के लिए चुना गया है. कश्मीर के खिलाड़ी खेल के मैदान में नये किर्तिमान स्थापित कर रहे.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,‘खेलों में एक और बड़ी सफलता, बिलाल अहमद दार सब के लिये उदाहरण है.'

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में जगह जगह खेल अकादमी बनाने की योजना पर हो रहा है काम: योगी

बडगाम जिले के साइकिलिस्ट डार ने अंडर-17 राष्ट्रीय स्कूल खेलों में चार स्वर्ण पदक अपने नाम किया. हाल ही में उन्होंने कर्नाटक में हुई राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते. 

Trending news