Coronavirus: IOC की दो टूक- ओलंपिक गेम्स रद्द नहीं होंगे, 4 सप्ताह में बड़ा फैसला संभव
Advertisement

Coronavirus: IOC की दो टूक- ओलंपिक गेम्स रद्द नहीं होंगे, 4 सप्ताह में बड़ा फैसला संभव

ओलंपिक गेम्स 24 जुलाई से टोक्यो में होने हैं. कोरोना वायरस इस खेलमहाकुंभ पर भारी पड़ता दिख रहा है, जो अब तक 14 हजार लोगों की जान ले चुका है. 

Coronavirus: IOC की दो टूक- ओलंपिक गेम्स रद्द नहीं होंगे, 4 सप्ताह में बड़ा फैसला संभव

मैड्रिड: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने तमाम तरह के कयासों के बीच साफ कर दिया है कि टोक्यो ओलंपिक रद्द नहीं होंगे. आईओसी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक-2020 स्थगित किया जाना एक विकल्प है लेकिन रद्द करना नहीं. पूरे विश्व भर से कई खिलाड़ियों के संगठनों, खेल महासंघों और खिलाड़ियों ने खेलों को स्थगित करने की मांग की है. कनाडा ने तो ओलंपिक के बहिष्कार की घोषणा भी कर दी है. 

टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच खेले जाने वाले हैं. ओलंपिक गेम्स के बाद जापान की राजधानी में 25 अगस्त से नौ सितंबर के बीच पैरालंपिक गेम्स का आयोजन होना है. अगर ओलंपिक स्थगित होते हैं तो इन खेलों को भी स्थगित किया जा सकता है.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि ओलंपिक के बारे में कोई फैसला अगले चार सप्ताह के भीतर लिया जाएगा. बाख ने कहा है कि यह खेल कब होंगे इसका फैसला अगले चार सप्ताह में लिया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि टोक्यो खेलों को रद्द करना एजेंडा में नहीं है.

उन्होंने कहा, "मौजूदा परिस्थितियों में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी खेल या इवेंट से ज्यादा कीमत इंसान की जान है. ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले खिलाड़ियों की सेहत का ख्याल रखला होगा. जैसा कि हमने पहले संकेत दिए थे, हम कुछ अलग स्थिति के बारे में सोच रहे हैं."

Trending news