IND vs PAK: IPL में करोड़पति लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव का जादू, फिर भी रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow12537923

IND vs PAK: IPL में करोड़पति लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव का जादू, फिर भी रचा इतिहास

आईपीएल 2025 ऑक्शन में करोड़पति बनकर इतिहास रचने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 मैच में नहीं चला. वह सिर्फ 1 रन ही बना सके और आउट हो गए. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया.

IND vs PAK: IPL में करोड़पति लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव का जादू, फिर भी रचा इतिहास

Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद अपने पहले ही मैच में सस्ते में आउट हो गए. 13 साल के वैभव ने जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में इतिहास रचा और सबसे कम उम्र में बिकने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच में इस युवा सेंसेशन का बल्ला नहीं चला. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया.

IPL के सबसे युवा करोड़पति बने वैभव

सिर्फ 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तब इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया, जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ कड़ी बोली के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. राजस्थान रॉयल्स ने इस खरीद के साथ वैभव को आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र में बिकने वाला क्रिकेटर बना दिया. साथ ही वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बने.

पाकिस्तान के खिलाफ रहे फ्लॉप

आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे वैभव का बल्ला नहीं चला. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर-19 एशिया कप में वह सिर्फ 1 ही रन बना सके और आउट हो गए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया. पाकिस्तान के अली रजा ने उन्हें साद बैग के हाथों कैच आउट करा दिया. भले ही वैभव इस मैच में अपना फॉर्म नहीं दिखा रहे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इतिहास रच दिया.

1 रन पर आउट, लेकिन रचा इतिहास

इस मैच के साथ ही वैभव को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, वह अंडर-19 में अपने पहले वनडे मैच में छाप नहीं छोड़ सके, लेकिन वैभव भारत के लिए अंडर-19 वनडे डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 13 साल और 248 दिन की उम्र में ऐसा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, जिन्होंने 14 साल और 311 दिन की उम्र में भारत के लिए अंडर-19 वनडे डेब्यू किया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली अद्भुत पारी

वैभव ने इसी साल अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने अक्टूबर में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. ​​दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए अपने पहले रेड-बॉल मैच में ही सिर्फ 58 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. सूर्यवंशी 12 साल और 284 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय भी बने. पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एक मैच में बिहार के लिए उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला.

Trending news