टीम इंडिया के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी, क्रिकेट में कर दिए 5 अजूबे, चारों पारियों दोहरे शतक ठोक चुका ये बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12619858

टीम इंडिया के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी, क्रिकेट में कर दिए 5 अजूबे, चारों पारियों दोहरे शतक ठोक चुका ये बल्लेबाज

Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड्स की लिस्ट लंबी है. कई रिकॉर्ड्स टूट चुके हैं तो कुछ आज भी अटूट हैं. इस लिस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने भी ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिए जिन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन सा नजर आता है. 

 

Sachin Tendulkar, Rohit Sharma and MS Dhoni

Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड्स की लिस्ट लंबी है. कई रिकॉर्ड्स टूट चुके हैं तो कुछ आज भी अटूट हैं. इस लिस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने भी ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिए जिन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन सा नजर आता है. ऐसे आंकड़े जिन्हें क्रिकेट का अजूबा भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पांचो भारतीय प्लेयर्स का खौफ दुनियाभर में देखने को मिलता है. 

1. एमएस धोनी- वो खिलाड़ी जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. धोनी को कैप्टन कूल कहें, फिनिशर या फिर सबसे तेज विकेटकीपर, कोई भी क्रिकेट में माही की उपलब्धियों को गिना देगा. धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 195 शिकार स्टंपिंग से किए हैं. 

2. सुनील गावस्कर: लिटिल मास्टर के नाम से फेमस सुनील गावस्कर ने भी अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स कायम किए. जिसमें कुछ टूट चुके हैं, लेकिन एक रिकॉर्ड की बराबरी अभी तक कोई नहीं कर पाया है. गावस्कर ने टेस्ट की चारो पारियों में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं दोहरा पाया था.

3. बापू नादकर्णी: भारत का वो गेंदबाज जिसने 60 साल पहले अपने गेंदबाजी से बड़ा अजूबा कर दिया था. साल 1964 में अंग्रेजों नादकर्णी ने अंग्रेजों के सामने लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का चमत्कारी रिकॉर्ड बनाया था. यह अभी तक कायम है.

ये भी पढ़ें... Pizza से भी सस्ता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टिकट, बिक्री के लिए लग गई होड़, प्राइज देख उड़ जाएंगे होश

4. सचिन तेंदुलकर: 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के महारिकॉर्ड से सभी वाकिफ हैं. वनडे में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया है. लेकिन अभी 100 शतकों के आंकड़े तक कोई नहीं पहुंच पाया है. 

5. रोहित शर्मा: टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को 'हिटमैन' कहा जाता है. रोहित ने वनडे में कई कारनामे किए और 3 बार डबल सेंचुरी ठोक रिकॉर्ड्स बनाए. वनडे इंटरनेशनल में रोहित के 264 रन बनाने के रिकॉर्ड के आस-पास अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है. 

Trending news