जब ऑस्ट्रेलिया ने एक ही दिन में बना डाले 721 रन, इंग्लैंड में आया था डॉन ब्रैडमैन का तूफान
Advertisement

जब ऑस्ट्रेलिया ने एक ही दिन में बना डाले 721 रन, इंग्लैंड में आया था डॉन ब्रैडमैन का तूफान

15 मई 1948 को में मेहमान कंगारू टीम ने एसेक्स के खिलाफ हुए 3 दिन के टूर मैच में महज 129 ओवर में 721 रन ठोक डाले थे.

सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत है. (फोटो-IANS)

नई दिल्ली: मौजूदा दौर में टी-20 जैसी फटाफट क्रिकेट का जलवा है, लेकिन ये यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि आज से ठीक 72 साल पहले किसी टीम ने एक दिन में इतनी तेजी से रन बनाए थे, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया था. 15 मई 1948 में एसेक्स के साउथइंड सी के मैदान में एक ऐसा मुकाबला खेला गया था, जिसमें सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी एसेक्स टीम को चारो खाने चित कर दिया था. 

  1. ऑस्ट्रेलिया के एक दिन में 721 रन.
  2. ब्रैडमैन ने खेली 187 रन की पारी.
  3. एसेक्स को 451 रन से दी मात.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी उन्होंने एसेक्स के खिलाफ 3 दिन के मैच में महज 129 ओवर में शानदार 721 रन बना डाले थे. सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन ही नहीं बल्कि 3 और बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में लॉक्सटन ने 120, सैगर्स ने 104*, बिल ब्राउन ने 153 और ब्रैडमैन ने 187 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. सर डॉन ब्रैडमैन ने तो महज 2 घंटे में ही 187 रन ठोक डाले थे. इसके अलावा इसी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बार्नेस ने 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. ये सबकुछ हुआ था टी-20 क्रिकेट के अंदाज में.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू किया और पूरी एसेक्स की टीम अपनी पहली पारी में महज 36.5 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई. कंगारुओं ने एसेक्स को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया, लेकिन दूसरी पारी में भी मेहमान टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई और महज 187 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई को 451 रन की शानदार जीत हासिल हुई. जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया वहीं एसेक्स के लिए ये किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं था, जिसे भुला देना ही समझदारी है.

Trending news