Funny Video: लाइव मैच के दौरान मैदान में मुर्गे की एंट्री, शान से की चहलकदमी
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) के दौरान एक ऐसा पिच इंवेडर (Pitch Invader) सामने आया जिसे किसी सिक्योइरिटी गार्ड (Security Guard) ने घसीटकर बाहर नहीं निकाला.
- मैच के दौरान मैदान में घुसा मुर्गा
- मुर्गे ने शान से की चहलकदमी
- फैंस को पसंद आया ये वीडियो
Trending Photos

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में कई बार ऐसे नजारे सामने आते हैं तो हमें ठहाके लगाने को मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक सीजन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) में देखने को मिला, जब एक बिन बुलाया मेहमान मैदान में घुस आया, इसकी एंट्री कैमरे में कैद हो गई.
मैच के दौरान मैदान में घुसा मुर्गा
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट (St Kitts and Nevis Patriots) और गुयाना आमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मैदान में एक मुर्गा (Cock) घुस आया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें- अश्विन की खुली किस्मत! इस खिलाड़ी की चोट दिला सकती है टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट
मुर्गे ने शान से की चहलकदमी
सीपीएल 2021 (CPL 2021) के 8वें मैच में जब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट (St Kitts and Nevis Patriots) बल्लेबाजी कर रही थी, तब 10वें ओवर के बाद एक मुर्गे ने मैदान में एंट्री मारी. ये पक्षी काफी देर तक शान से मैदान में चहलकदमी करता हुआ नजर आया.
Pitch invader #SKNPvGAW #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/UzG1HO5dgR
— CPL T20 (@CPL) August 29, 2021
फैंस को पसंद आया वीडियो
सीपीएल 2021 (CPL 2021) ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें इस मुर्गे को पिच इंवेडर (Pitch Invader) बताया गया है. फैंस भी इस मजेदार वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. मैच की बात करें तो सेंट किट्स की टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही.
More Stories