ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को कहा कि टेस्ट जर्सी में नाम और नंबर डालना बेवकूफी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को कहा कि टेस्ट जर्सी में नाम और नंबर डालना बेवकूफी है. गिलक्रिस्ट ने अपने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें जर्सी पर पहचान बताना अच्छा नहीं लगता.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "मैं अपनी शब्द वापस लेता हूं. नाम और नंबर डालना बेवकूफी है. सभी एशेज सीरीज का लुत्फ उठाएं." ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा, "शानदार. इसे पुराना फैशन कहने के लिए सॉरी लेकिन नाम और नंबर डालना अच्छा नहीं लगता."
दरअसल, टेस्ट में खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर आईसीसी द्वारा की गई एक पहल है ताकि फैंस को खिलाड़ियों से जोड़ा जा सके. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एशेज सीरीज की शुरुआत हो गई है.
In fact, I’ll take my apology back. The names and numbers are rubbish. Enjoy the series everyone. #Ashes
— Adam Gilchrist (@gilly381) August 1, 2019
टेस्ट क्रिकेट के 142 वर्ष के इतिहास में पहली बार जर्सी पर खिलाड़ियों का नाम और नंबर डाला गया है. इसकी शुरुआत एशेज से हुई है. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत के साथ ही आईसीसी वर्ल्प टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. आईसीसी वर्ल्प टेस्ट चैंपियनशिप की घोषणा पिछले साल की गई थी.
टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं. इस टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान दो साल में कुल 27 सीरीज में 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सीरीज का फाइनल जून 2021 में होगा.