AFG vs WI: तीसरे टी20 में छाए गुरबज, अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज
Afghanistan vs West Indies: अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंजीज को 29 रन से हराकर टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली.
Trending Photos
)
लखनऊ: अफगानिस्तान ने वर्तमान टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज (Afghanistan vs West Indies)के आखिरी मैच में हरा दिया है. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. यह अफगानिस्तान की लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत है. इससे पहले अफगानिस्तान आयरलैंड से दो और बांग्लादेश-जिम्बाब्वे से एक-एक सीरीज जीत चुकी है.
रहमानुल्लाह गुरबज ने की शानदार बल्लेबाजी
रविवार को हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबज ने शानदार बल्लेबाजी की और केवल 52 गेंदों पर ही 79 रन ठोककर अपनी टीम का स्कोर 157 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 127 रन पर रोक कर मैच के साथ ही सीरीज भी जीत ली.
यह भी पढ़ें: इस तरह से बदल रही है टीम इंडिया, इंदौर टेस्ट के साथ विराट ने भी किया इशारा
नवीन ने लिए तीन विकेट
अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने बेहतरीन गेंदबाजी की सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जिसमें कप्तान कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर के विकेट शामिल थे. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 46 गेंदों में 52 रन पारी खेली, लेकिन उनकी पारी पर गुलबदीन नईब ने लगाम लगाई.
Afghanistan's T20I record since January 2018:
2-0 v Zimbabwe
3-0 v Bangladesh
2-0 v Ireland
3-0 v Ireland
2-2 v Bangladesh
2-1 v West IndiesThey last lost a T20I series in June 2017 #AFGvWI pic.twitter.com/x5jiu7dhmc
— ICC (@ICC) November 18, 2019
बाकी बॉलर्स भी छाए
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान, करीम जन्नत और कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया. मुजीब उर रहमान ने अपनी टीम के लिेय़ सबसे किफायाती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने तीन ओवर में केवल 9 रन दिए. नवीन ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए.
खराब शुरुआत रही अफगानिस्तान की
इससे पहले अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हजरतुल्लाह जजाई (0), करीम जन्नत (2) और इब्राहिम जारदान (1) सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद मध्य क्रम से गुरबज का सहयोग मिला. वेस्टइंडीज के लिए कॉर्टेल, विलियम्स और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए जबकि कप्तान पोलार्ड को एक विकेट मिला.