AFGvIRE: नैब का बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने वनडे में आयरलैंड को हराया
Advertisement
trendingNow1502821

AFGvIRE: नैब का बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने वनडे में आयरलैंड को हराया

अफगानिस्तान ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था.

वनडे मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. (फोटो साभार: Twitter/ICC)

देहरादून: गुलबदिन नैब के बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम दौलत जदरान (35 रन पर तीन विकेट) और मुजीब उर रहमान (14 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49 . 2 ओवर में 161 रन पर सिमट गई. गुलबदिन ने भी 20 रन देकर दो विकेट चटकाए.

आयरलैंड की ओर से पाल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 89 रन बनाए लेकिन टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. जार्ज डाकरेल ने 37 जबकि केविन ओ ब्रायन ने 10 रन बनाए.

अफगानिस्तान ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (43) और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे गुलबदिन (46) की पारियों की बदौलत 41 .5 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

हजरतुल्लाह जजाई (25) और रहमत शाह (22) ने भी उम्दा पारियां खेली. बायड रैनकिन ने 48 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और डाकरेल को एक-एक विकेट मिला. अफगानिस्तान ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था.

(इनपुट-भाषा)

Trending news