शहजाद ने वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैच खेले थे और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad shahzad) का अनुबंध तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है. एसीबी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से इजाजत नहीं लेने का दोषी पाए जाने के बाद शहजाद का अनुबंध खत्म किया गया है. बोर्ड ने कहा कि उसके नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से मंजूरी आवश्यक होती है, लेकिन शहजाद ने ऐसा नहीं किया.
एसीबी ने एक बयान में कहा, "शहजाद ने पहले भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इसके अलावा पिछले महीने 20 और 25 जुलाई को हुई अनुशासन समिति की बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे."
INDvsWI, 2nd ODI: दूसरे वनडे में जावेद मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली!
शहजाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक दो टेस्ट, 84 वनडे और 65 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 131 रन है और उन्होंने छह शतक भी लगाए हैं. शहजाद ने चार जून को कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था.
6 उम्मीदवारों के नाम तय, 15 अगस्त के बाद चुन लिया जाएगा टीम इंडिया का कोच
शहजाद ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए केवल दो मैच खेले थे और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.