AFGvsBAN: रहमत शाह बने टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के पहले शतकवीर
Advertisement

AFGvsBAN: रहमत शाह बने टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के पहले शतकवीर

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 

AFGvsBAN: रहमत शाह बने टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के पहले शतकवीर

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के रहमत शाह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रहमत ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन 102 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपने-अपने देशों के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की खास सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने 77 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद रहमत शाह ने पूर्व कप्तान असगर अफगान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. 

 

रहमत शाह 187 गेंदों पर 102 रन बनाकर नईम हसन की गेंद पर आउट हुए. वे जब आउट हुए तब अफगानिस्तान का स्कोर 197 रन था. रहमत शाह के अलावा असगर अफगान ने भी बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वे शतक बनाने से चूक गए. असगर ने 92 रन बनाए. इन दोनों की पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन का स्कोर खड़ा किया है. 

बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने सबसे अधिक चार विकेट झटके. शाकिब अल हसन और नईम इस्लाम को दो-दो विकेट मिले. मेहदी हसन और महमूदुल्लाह को एक-एक विकेट मिला. 

(इनपुट: एजेंसी)

Trending news