कोच के बाद टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख को होगा ऐलान
Advertisement
trendingNow1564371

कोच के बाद टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख को होगा ऐलान

रवि शास्त्री के टीम इंडिया के दोबारा कोच बनने के बाद अब टीम के सपोर्ट स्टाफ के चयन की बारी है. 

बीसीसीआई में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. (फोटो :IANS)

नई दिल्ली: क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच के तौर पर बरकरार रखा है. वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो शास्त्री के साथ मिलकर टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे.  सीएसी ने हाल ही में कोच को चुनने के बाद गुजारिश की थी उसे स्पोर्ट स्टाफ का भी चयन करने दिया जाए. लेकिन  प्रशासको की समिति (सीओए) ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. अब पहले से चली आ रही प्रक्रिया के तहत ही स्टाफ का चयन होगा. 

सोमवार को शुरू हुआ इस पर काम
सपोर्ट स्टाफ को चुनने की जिम्मेदारी एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति पर है. समिति ने सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी है और गुरुवार तक वह सपोर्ट स्टाफ के नामों का ऐलान कर देगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी ने कहा कि बोर्ड पूरी प्रक्रिया के खत्म होने तक का इंतजार करेगा उसके बाद घोषणा करेगा. कार्यकारी ने कहा, "इस प्रक्रिया की शुरुआत आज (सोमवार) से हो गई है और यह गुरुवार तक जारी रहेगी. सपोर्ट स्टाफ का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा. एक बार में एक नाम उजागर करने का कोई मतलब नहीं है."

यह भी पढ़ें:  स्मिथ को मैच से बाहर करने के फैसले में क्यों हुई थी देरी, CA मेडिकल हेड ने दी सफाई

इस वजह से सीएसी नहीं चुनेगी सपोर्ट स्टाफ
कोच को चुनने वाली सीएसी चाहती थी कि सपोर्ट स्टाफ भी वही चुने लेकिन अगर प्रशासको की समिति (सीओए) सीएसी को यह जिम्मेदारी देती तो यह बोर्ड के नए संविधान का उल्लंघन होता.  बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक, मुख्य कोच को चुनने की जिम्मेदारी सीएसी की है जबकि सपोर्ट स्टाफ को चुनने का जिम्मा चयन समिति पर है. वहीं माना जाता रहा है कि स्पोर्ट स्टाफ के चयन में हेड कोच की अहम भूमिका रहती है. इसका कारण साफ है कि स्पोर्ट स्टाफ हेड कोच की निगरानी में ही काम करता है. 

इन पदों पर होगी नजर
सपोर्ट स्टाफ की बात की जाए तो गेंदबाजी कोच भरत अरुण का बने रहना तय है. उनके रहते टीम एक मजबूत गेंदबाजी ईकाई बनी है. वहीं फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के भी टीम के साथ बने रहने की संभावनाएं हैं. शास्त्री ने कई बार कहा है कि टीम की फील्डिंग बेहतरीन है. श्रीधर के बने रहने का मतलब है कि जोंटी रोड्स को खाली हाथ लौटना पड़ सकता है. बल्लेबाजी कोच के स्थान पर जरूर बदलाव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ को जल्द वापसी की उम्मीद, गर्दन की चोट के कारण हुए थे लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर

मौजूदा बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का जाना तय माना जा रहा है और इसकी वजह नंबर-4 के लिए उपुयक्त बल्लेबाज न खोज पाना. पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौर और पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने बल्लेबाजी कोच के लिए आवेदन दिया है. अब देखना होगा कि किसके हिस्से यह जिम्मेदारी आती है.
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news