Sachin Tendulkar के बाद Yusuf Pathan भी Coronavirus Positive
Advertisement

Sachin Tendulkar के बाद Yusuf Pathan भी Coronavirus Positive

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने कुछ दिनों पहले एक साथ रायपुर (Raipur) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में हिस्सा लिया था. ये दोनों ही 27 मार्च के दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए गए हैं.

सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान (फोटो-Twitter/@IndiaLegends1)

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार की सुबह ये जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. अब कुछ दिनों पहले उनके संपर्क में आने वाले ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.

  1. यूसुफ पठान हुए कोरोना पॉजिटिव
  2. होम क्वारंटीन हुए यूसुफ पठान
  3. सचिन को भी हुआ है करोना

यूसुफ ने ट्विटर पर दी जानकारी

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने ट्विटर पर लिखा, मैं आज कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव पाया गया हूं, मेरे शरीर में हल्के लक्षण हैं. कंफर्म होने के बाद मैंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है, मैं हर तरह के एहतियात बरत रहा हूं और जरूरी दवाइयां ले रहा हूं. मैं गुजारिश करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा लें.

 

 

यूसुफ से पहले सचिन कोरोना पॉजिटिव

सचिन तेंदुलकर ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं. सभी अपना ध्यान रखें.' 

 

 

Trending news