Ajinkya Rahane: 5 इनिंग.. 321 रन, KKR की हो गई चांदी, IPL से पहले प्रचंड फॉर्म में रहाणे
Advertisement
trendingNow12554180

Ajinkya Rahane: 5 इनिंग.. 321 रन, KKR की हो गई चांदी, IPL से पहले प्रचंड फॉर्म में रहाणे

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे, वो अनुभवी खिलाड़ी जो एक समय क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. लेकिन साल-दर-साल रहाणे अब बेमिसाल होते नजर आ रहे हैं. पिछले 2 सालों से रहाणे का आक्रामक रवैया देखते ही बनता है. आईपीएल 2025 से पहले भी रहाणे शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ एक बार फिर तूफानी पारी खेली. 

 

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे, वो अनुभवी खिलाड़ी जो एक समय क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. लेकिन साल-दर-साल रहाणे अब बेमिसाल होते नजर आ रहे हैं. पिछले 2 सालों से रहाणे का आक्रामक रवैया देखते ही बनता है. आईपीएल 2025 से पहले भी रहाणे शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ एक बार फिर तूफानी पारी खेली. 

रहाणे ने उड़ाए विदर्भ के परखच्चे

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए लगातार दूसरे मैच में ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी ठोकी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने महज 5 पारियों में रनों का अंबार लगा दिया है. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए महज 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली. पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर रहाणे ने शतकीय साझेदारी की. उनकी पारी में 10 चौके जबकि 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. 

आंध्रा के खिलाफ शतक से चूके

पिछले मैच में आंध्रा के खिलाफ भी रहाणे ने बल्ले से कोहराम मचा दिया था. उन्होंने 54 गेंद में 95 रन ठोके थे. आखिरी 5 पारियों में रहाणे के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. महज एक मैच ऐसा था जिसमें रहाणे 22 रन के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे. आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सीएसके ने रहाणे को रिलीज कर दिया था. लेकिन केकेआर की चांदी हो गई है क्योंकि इस टीम ने रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा.

ये भी पढ़ें.. INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना बनी वनडे की 'किंग'.. लेकिन रिकॉर्ड की खुशियों पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

मुंबई ने जीता मुकाबला

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बैटिंग करने उतरी विदर्भ की टीम ने अथर्व और वानखड़े के अर्धशतकों की बदौलत 221 रन बना दिए. जवाबी कार्यवाही में रहाणे और शॉ आते ही विरोधी गेंदबाजों पर टूट पड़े. शॉ ने 49 रन की पारी खेली. अंत में मुंबई ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया. 

Trending news