पहले टेस्ट में शतक के बाद भावुक हुए थे अजिंक्य रहाणे, सामने आई ये वजह
Advertisement
trendingNow1568628

पहले टेस्ट में शतक के बाद भावुक हुए थे अजिंक्य रहाणे, सामने आई ये वजह

टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने दो साल बाद शतक लगाने में कामयाब हुए.

रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए. (फाइल)

किंग्सटन: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य राहणे (Ajinkya Rahane) ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए थे. टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने दो साल बाद शतक लगाने में कामयाब हुए. उन्होंने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए.

रहाणे ने यहां सबीना पार्क मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वो थोड़ा भावुक क्षण था. मैं समझता हूं कि 10वां शतक विशेष था. मैं किसी तरह के सेलिब्रेशन के बारे में नहीं सोच रहा था, वो अपने-आप मेरे अंदर से निकला. मुझे 10वां शतक बनाने में दो साल का समय लग गया."

रहाणे ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा कि मेरे लिए प्रक्रिया बहुत मायने रखती है. हर सीरीज से पहले तैयारी जरूरी है. मैं दो साल के दौरान यही कर रहा था और इसलिए मेरे लिए यह शतक बहुत महत्वपूर्ण था."

पहली पारी में जब रहाणे बल्लेबाजी करने आए तब भारतीय टीम का स्कोर 25/3 था और दूसरे में उसे बढ़त बनाने की जरूरत थी.

IND vs WI: वेस्टइंडीज में 2 साल बाद शतक लगाकर बोले रहाणे, ‘स्पेशल फील कर रहा हूं’

रहाणे ने कहा, "हम दबाव में थे (पहली पारी में). मुझे लगा कि वेस्टइंडीज ने उस दिन पूरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की. वहां मेरे पास अपनी टीम के लिए कुछ खास करने का मौका था. मुझे लगता है कि उस स्थिति के कारण मैं अपने बारे में नहीं सोच रहा था क्योंकि उस साझेदारी को बनाना बहुत महत्वपूर्ण था. एक खिलाड़ी को रुकना पड़ेगा और बल्लेबाजी करनी पड़ेगी, हम इस चीज को जानते थे."

VIDEO: रोहित शर्मा ने लिया बुमराह-रहाणे का इंटरव्यू, पूछा बेहतरीन स्विंग का राज

उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि वह पारी मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी कुछ खास थी क्योंकि हम जानते थे कि हम उस समय एक मुश्किल स्थिति में थे और खुशी है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया और दमदार वापसी करने में कामयाब रहे."

Trending news