नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और उसके बाद श्रीलंका के साथ टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. हालांकि एक बार फिर से उन्हें टी-20 मैचों के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया है. चयनकर्ताओं ने चौंकाते हुए अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में उपकप्तान की भूमिका के  लिए चुना है. वनडे और टी-20 टीम में उपकप्तान की भूमिका में रहने वाले रोहित शर्मा टेस्ट टीम में भी होंगे, फिर अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान क्यों बनाया गया इसके पीछे कोई ठोस कारण टीम मैनेजमेंट की ओर से नहीं दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजिंक्य रहाणे 40 टेस्ट मैचों में 2809 रन बना चुके हैं. इसमें 9 शतक शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में पदार्पण करने वाले रहाणे ने अब तक 84 वनडे में 2822 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह लगातार चार मैचों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में मुरली विजय और शिखर धवन भी हैं. ऐसे में टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए कौन से दो प्लेयर निभाएंगे, ये अभी तय नहीं है.


टेस्ट टीम में चार-चार  सलामी बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ घोषित की गई टीम में अगर हम रोहित शर्मा को छोड़ भी दें तो चार बल्लेबाज ऐसे हैं, जो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं. इनमें शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि दो सलामी बल्लेबाज कौन होंगे, जिन्हें टीम में जगह मिलेगी.


अब सलामी बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा
सलामी बल्लेबाजों की भूमिका पर कप्तान कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई वनडे पहले कहा था केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज हैं. दो बल्लेबाज अगर पहले से ही मौजूद हैं तो दो बल्लेबाजों को बाहर बैठना होगा. कोहली ने कहा था रहाणे ने तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में निश्चित तौर पर अवसरों का फायदा उठाया. लेकिन जब चार खिलाड़ी एक ही पोजीशन में खेलते हों तो फिर इनमें से एक को बाहर बैठना होगा. कोहली ने कहा हम नहीं चाहते कि रहाणे  को मध्यक्रम में उतारकर हम भ्रम में डालें. कोहली ने कहा, ‘‘इसलिए जैसा मैंने कहा कि हम उसे असमंजस में नहीं डालना चाहते हैं और वह जानता है कि अगर कोई बल्लेबाज नहीं चलता है और या चोटिल हो जाता है तो वह उसका स्थान लेने के लिये तैयार है.’’


केएल राहुल के बारे में भी विराट कोहली ने ऐसा ही तर्क देते हुए कहा कि राहुल अधिकतर पारी का आगाज करता है और हम नहीं चाहते कि जिस तरह से रहाणे को मजबूरी में मध्यक्रम में खेलना पड़ा वैसा उसके साथ भी हो.