VIDEO : अजिंक्य रहाणे ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, ऐसे करेंगे 'कंगारुओं' का शिकार
Advertisement

VIDEO : अजिंक्य रहाणे ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, ऐसे करेंगे 'कंगारुओं' का शिकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'दोनों टीमें कागज पर एक जैसी हैं. ऐसी सीरीज में मुकाबला जबर्दस्त होगा और दोनों टीमें अपना जोर लगाएंगी. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलाव के दौर में हैं, तो टीम इंडिया भी इस दौरे से गुजर रही है.'  

पलक झपकने से पहले ही अजिंक्य रहाणे ने लपक लिया कैच (Screen Grab)

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (17 सितंबर) को चेन्नई में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. इसके साथ ही दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर भी जमकर चर्चा और तुलना की जा रही है. इस बीच  ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अलग हटते हुए, ऑस्ट्रलियाई टीम की फील्डिंग की तारीफ की है. उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में फील्डिंग विभाग को मेहमान टीम का जीत का सूत्र बताया है. ऐसे में भला टीम इंडिया कहां चुप बैठने वाली थी. उसने भी अपनी फील्डिंग के जौहर दिखाने शुरू कर दिए हैं.

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रलियाई फील्डिंग स्तर को बेहतरीन बताते हुए कहा कि क्रिकेट में फील्डिंग किसी भी मैच का पासा पलटने में सक्षम रही है और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रलियाई टीम को अपने फील्डिंग स्तर पर गर्व करना जरुरी है. हम इस विभाग में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी टीम में बहुत से विश्व स्तरीय फील्डर मौजूद है, जो दबाव में भी मैदान में शानदार फील्डिंग करते हुए नजर आएंगे.

अब बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक टि्वटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि टीम इंडिया जीत की तैयारी किस तरह कर रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि फील्डिंग कोच श्रीधर ने गेंद फेंकी और पलक झपकने से पहले ही अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लपक लिया. इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी फील्डिंग के कितने भी दावे कर ले, लेकिन टीम इंडिया भी कुछ कम नहीं है. 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'दोनों टीमें कागज पर एक जैसी हैं. ऐसी सीरीज में मुकाबला जबर्दस्त होगा और दोनों टीमें अपना जोर लगाएंगी. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलाव के दौर में हैं, तो टीम इंडिया भी इस दौरे से गुजर रही है.'  

शास्त्री ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे. हमें शुरुआती दोनों मैच जीतने होंगे और ये दो मैच ही सीरीज का फैसला कर देंगे.
   
टीम इंडिया के कोच ने कहा, 'भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सबसे जबरदस्त टक्कर मिलेगी.  हमारा गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है और यंगिस्तान में टैलेंट बहुत ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.'

'शिखर धवन की जगह ले सकते हैं अजिंक्य रहाणे'
भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि उनके नियमित सलामी जोड़ीदार शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है. धवन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाएंगे. धवन को अपनी बीमार पत्नी के साथ समय बिताने की अनुमति मिल गई है, जिसके कारण वह 17 सितंबर से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

रोहित ने कहा, ‘‘हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है. निश्चित तौर पर शिखर की कमी खलेगी. वह शानदार फॉर्म में था और टीम की हाल की सफलताओं में उसने अहम भूमिका निभाई थी. चैंपियन्स ट्रॉफी से लेकर श्रीलंका के दौरे तक उसने टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे पास उसका स्थान लेने के लिये कुछ खिलाड़ी हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य उनमें से एक है. वेस्टइंडीज में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार हासिल किया था. वह किसी भी समय यह भूमिका निभा सकता है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news