India vs England Test: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की कठिन सीरीज से पहले भारत में इंग्लैंड की ‘मैच तैयारी की कमी’ एक ‘समस्या’ हो सकती है, लेकिन रोहित शर्मा की टीम को पछाड़ने के लिए उन्हें मेहमान टीम के ‘बैजबॉल’ रवैए पर भरोसा है. एलिस्टेयर कुक की अगुवाई में ही इंग्लैंड ने साल 2012 में भारत के आखिरी टेस्ट सीरीज जीती थी. अबु धाबी की ‘उपमहाद्वीप जैसी हालातों’ में एक महीने के ट्रेनिंग कैंप का ऑप्शन चुनने के बाद बेन स्टोक्स और उनकी टीम गुरुवार से होने वाले शुरुआती टेस्ट से ठीक चार दिन पहले रविवार को हैदराबाद पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलिस्टेयर कुक ने किया बड़ा खुलासा


साल 2012-13 की सीरीज में भारत पर 2-1 की जीत के दौरान 562 रनों के साथ इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे एलिस्टेयर कुक ने ‘द संडे टाइम्स’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड के लिए मैच की तैयारी की कमी एक समस्या होगी. यह आधुनिक दौरे की प्रकृति है. जब हमने 2012 में भारत में जीत हासिल की थी तो हमने अच्छी टीमों के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेले थे. युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय भारत ए टीम में टॉप चार में शामिल थे जिनका हमने सामना किया था और चेतेश्वर पुजारा ने अन्य मुकाबलों में से एक खेला था.’


कम से कम एक अभ्यास मैच होना चाहिए


एलिस्टेयर कुक ने कहा कि कम से कम एक अभ्यास मैच होना चाहिए था. एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘यह अच्छा होगा यदि दौरा करने वाली टीमों के लिए अच्छी परिस्थितियों में अच्छे अभ्यास मैच आयोजित करने के लिए देशों के बीच किसी प्रकार का अनौपचारिक समझौता हो. इस समय कई सीरीज में घरेलू टीम का पूरी तरह से दबदबा है और मुझे नहीं लगता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है.’ इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में हार के बाद भारत घरेलू टेस्ट सीरीज में अजेय रहा है.


शुरुआती 30 गेंदें अहम


हालांकि एलिस्टेयर कुक को इंग्लैंड के बैजबॉल रवैए पर भरोसा है जो आक्रामक होकर खेलने की रणनीति है. इंग्लैंड ने पिछले साल पाकिस्तान के सफल दौरे (3-0 की जीत) में ऐसा किया था. एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड भारत में क्या करने की कोशिश करने जा रहा है और अब मुझे लगता है कि यह उनकी सफलता का सबसे अच्छा मौका है. वे उपमहाद्वीप में बल्लेबाजी के पारंपरिक नियमों का पालन नहीं करेंगे. मुझे हमेशा से लगा है कि शुरुआती 30 गेंद महत्वपूर्ण होती हैं जब आप सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर रहे होते हो.’


कुक ने इंग्लैंड को दिया भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का फॉर्मूला


एलिस्टेयर कुक ने कहा कि इंग्लैंड टीम के पास सितारों से सजे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को अस्थिर करने वाला आक्रमण मौजूद है. एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘मुझे यह देखने में बहुत दिलचस्पी होगी कि भारत कैसे प्रतिक्रिया देता है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की यह टीम भारत के गेंदबाजों को सीधे दबाव में डाल सकती है. इससे उनकी लय खराब हो सकती है. वे इसके अभ्यस्त नहीं होंगे क्योंकि अधिकांश टीमें मुकाबले में बने रहने की कोशिश करती हैं, लेकिन यह आम तौर पर घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ काम नहीं करता है.’ एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘उसने हाल के वर्षों में उपमहाद्वीप में श्रीलंका और भारत में बहुत सारे रन बनाए हैं. उसने बिना जोखिम उठाए ऐसा किया है. अन्य बल्लेबाज उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं.’