Ambati Rayudu Post : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहने वाली आरसीबी टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इस टीम को लेकर कुछ बातें कहीं जो आरसीबी और उसके फैंस को पसंद नहीं आईं. अब CSK के इस दिग्गज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें आरसीबी को लेकर काफी कुछ लिखा है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पर्सनल माइलस्टोन को छोड़कर टीम के बारे में सोचते तो अब तक कई ट्रॉफियां RCB के नाम होतीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायुडू ने किया पोस्ट


अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं वास्तव में उन सभी आरसीबी फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है. यदि मैनेजमेंट और लीडर्स के पास व्यक्तिगत माइलस्टोन से पहले टीमों के हित होते तो .. आरसीबी ने कई खिताब जीते होते. याद  करें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अपने मैनेजमेंट को उन खिलाड़ियों को लाने के लिए फोर्स करें जो टीम के हितों को पहले रखेंगे. मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है.'



वीडियो की थी शेयर


रायुडू रिटायर होने से पहले 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे जिसने फाइनल में गुजरात को रौंदकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया. अपने इस पोस्ट से पहले रायुडू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके आरसीबी पर प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में सीएसके को रौंदकर आरसीबी ने जगह पक्की की थी जिसके बाद विराट एंड कंपनी ने ग्राउंड पर ही जमकर सलिब्रेशन भी किया. इसी के जवाब में अंबाती रायुडू ने वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सीएसके के खिलाड़ियों को पिछले साल अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीतने के बाद जश्न मनाते हुए दिखाया गया है.