Advertisement
trendingNow1527334

आईपीएल अवॉर्ड विवाद: BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष पर बरसीं एडुल्जी, दिया ये बड़ा बयान

एडुल्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें ट्रॉफी सौंपने से रोकने में बीसीसीआई के कुछ लोगों ने भी पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभाई.

गेंदबाज बुमराह को अवॉर्ड देती हुईं डायना एडुल्जी. साथ में मौजूद हैं बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष
गेंदबाज बुमराह को अवॉर्ड देती हुईं डायना एडुल्जी. साथ में मौजूद हैं बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष

नई दिल्ली: प्रशासकों की समिति (COA) की सदस्य डायना एडुल्जी (Diana Edulji) ने गुरुवार को कहा कि वह आईपीएल की विजेता ट्रॉफी को इसलिए सौंपना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगा कि बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना (CK Khanna) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में वनडे मैच के दौरान पुरस्कार न देकर ‘प्रोटोकॉल का अनादर’ किया. एडुल्जी आईपीएल चैंपियन टीम को ट्रॉफी सौंपना चाहती थीं, लेकिन सीओए के उनके साथी लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे ने उनकी बात नहीं मानी.

थोडगे का मानना था कि अध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी सौंपे जाने की परंपरा का निर्वाह किया जाना चाहिए. आखिर में खन्ना ने ही ट्रॉफी विजेता टीम को सौंपी. खन्ना के लिये ट्रॉफी सौंपना हमेशा प्राथमिकता रही है, लेकिन एडुल्जी ने अपने लंबे बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि यह उनके लिये भी इतना महत्वपूर्ण क्यों था.

एडुल्जी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सीओए की 8 अप्रैल को हुई बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई थी. चर्चा के दौरान मैंने जिक्र किया कि कार्यवाहक अध्यक्ष (सीके खन्ना) ने दिल्ली में द्विपक्षीय मैच के दौरान ट्रॉफी सौंपने के अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (खन्ना) प्रोटोकॉल का अनादर किया तथा राज्य संघ के एक पदाधिकारी को ट्रॉफी देने की अनुमति दी गयी और इसलिए आईपीएल फाइनल में सीओए सदस्यों को ट्रॉफी सौंपनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यवाहक अध्यक्ष ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद का अपमान किया.’’

Add Zee News as a Preferred Source

किया ये दावा
एडुल्जी ने दावा किया कि बैठक में उन्होंने कहा था कि अगर सीओए प्रमुख विनोद राय फाइनल के दौरान उपस्थित रहते हैं तो उन्हें ट्रॉफी सौंपनी चाहिए अन्यथा उन्हें और लेफ्टिनेंट जनरल थोडगे मिलकर उसे सौंपना चाहिए.

क्यों आया गुस्सा
एडुल्जी को गुस्सा इस बात पर आया कि खन्ना ने कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी का दो साल पुराना ईमेल दिखाया जिसमें पूर्व आईपीएल अधिकारी ने परंपरा का निर्वाह करने की बात कही थी. एडुल्जी ने कहा, ‘‘फाइनल से कुछ दिन पहले खन्ना ने कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी का एक ई-मेल फॉरवर्ड किया जो कि वर्ष 2017 में लिखा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रोटोकॉल के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष को ट्रॉफी सौंपनी चाहिए. ’’

उठाया सवाल
इस पूर्व महिला क्रिकेटर ने फिर से सवाल उठाया कि खन्ना ने ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान प्रोटोकॉल का अनुसरण क्यों नहीं किया. तब डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने ट्रॉफी सौंपी थी. उन्होंने कहा, ‘‘कार्यवाहक सचिव के मेल सहित कई मेल में यह पूछा गया कि आखिर किन कारणों से कार्यवाहक अध्यक्ष ने डीडीसीए प्रतिनिधि को ट्रॉफी सौंपने की अनुमति दी लेकिन आज तक खन्ना ने इसका जवाब देना उचित नहीं समझा आखिर किन कारणों से उन्होंने यह फैसला किया. ’’

एडुल्जी ने खन्ना पर अमिताभ का ईमेल पर जेब लेकर घूमने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘फाइनल वाले दिन हमेशा की तरह उनकी दिलचस्पी केवल ट्रॉफी सौंपने में थी और इसलिए उन्होंने 2017 का ईमेल अपनी जेब में रखा हुआ था.’’

इन लोगों की भूमिका
एडुल्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें ट्रॉफी सौंपने से रोकने में बीसीसीआई के कुछ लोगों ने भी पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभायी.

 

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news