Anrich Nortje ने MS Dhoni के लिए उगला जहर, कहा- माही को नहीं आती थी बल्लेबाजी
Advertisement
trendingNow1915757

Anrich Nortje ने MS Dhoni के लिए उगला जहर, कहा- माही को नहीं आती थी बल्लेबाजी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni एक समय दुनिया के सबसे बड़े पॉवर हिटर माने जाते थे. लेकिन कोई अगर धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए तो ये काफी बड़ी बात हो जाती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक समय दुनिया के सबसे बड़े पॉवर हिटर माने जाते थे. बड़े-बड़े मैचों को खत्म करने की कला धोनी को बखूबी आती थी. इतना ही नहीं धोनी ने अपने दिमाग से भी कई बड़े मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. लेकिन कोई अगर धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए तो ये काफी बड़ी बात हो जाती है. 

  1. एनरिच नॉर्टजे ने उगला धोनी के लिए जहर
  2. बोले- धोनी को नहीं आती थी बल्लेबाजी 
  3. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं नॉर्टजे

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज का बड़ा बयान             

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) का कहना है कि 2010 चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नहीं पता कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है. नॉर्टजे आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और 2010 में वह 16 साल के थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स के लिए गेंदबाजी करने बुलाया गया था.

धोनी को की थी नेट्स में गेदबाजी

एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने कहा, 'मैं इतना बड़ा नहीं था इसलिए किसी से डरता नहीं था. मुझे याद है मैंने धोनी को नेट्स पर गेंदबाजी की थी. ऐसा लगा नहीं कि वह ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कई गेंदों पर अपने पैर का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मुझे उस वक्त लगा था कि धोनी को नहीं पता है कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है.'

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं नॉर्टजे

एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस सीजन में 22 विकेट लिए थे. 2010 में धोनी के नेतृतव में चेन्नई ने दक्षिण अफ्रीका की स्थानीय टीम वारियर्स को आठ विकेट से हराकर चैंपियंस लीग का खिताब जीता था.

Trending news