टीम इंडिया के इस ‘गोल्डन आर्म’ को बॉलिंग प्रैक्टिस पसंद नहीं, पर मैचों में करता है बड़े शिकार
Advertisement

टीम इंडिया के इस ‘गोल्डन आर्म’ को बॉलिंग प्रैक्टिस पसंद नहीं, पर मैचों में करता है बड़े शिकार

केदार जाधव ने 42 वनडे मैचों में 19 विकेट लिए हैं. उनके 83% विकेट टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के हैं. 

केदार जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को तीन विकेट लिए थे. (फोटो: IANS)

दुबई: केदार जाधव को कभी भी ऑलराउंडर की कैटेगरी में शामिल नहीं किया गया. जाधव भी खुद को ऑलराउंडर नहीं मानते, लेकिन सच यह है कि वे भारतीय टीम के ‘गोल्डन आर्म’ बन गए हैं, जो तब विकेट दिलाते हैं, जब इसकी सख्त जरूरत होती है. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट झटककर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी थी. 

  1. केदार जाधव ने अब तक 42 वनडे में 19 विकेट लिए हैं 
  2. जाधव के 19 में से 15 विकेट टॉप-6 बल्लेबाजों के हैं 
  3. उन्होंने सबसे अधिक 5 बार ओपनरों को आउट किया है 

नेट्स पर गेंदबाजी करने से बिगड़ सकती है लय 
खुद को कामचलाऊ स्पिनर मानने वाले केदार जाधव नेट्स पर अधिक गेंदबाजी नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘मैं नेट्स पर अधिक गेंदबाजी नहीं करता. ईमानदारी से कहूं तो मैं मैच से पहले अभ्यास सत्र में कुछ ही ओवर फेंकता हूं. मुझे लगता है कि अगर मैं नेट प्रैक्टिस में अपनी गेंदबाजी पर काम करने का प्रयास करता हूं तो इसमें जो भी कुछ अलग चीज है वह खत्म हो सकती है. इसलिए मैं अपनी सीमा में रहता हूं.’ 

42 मैचों में से सिर्फ 23 में गेंदबाजी की 
33 साल के केदार जाधव भारत के लिए 42 वनडे मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. मैचों के लिहाज से उनके विकेट कम लग सकते हैं. वैसे, उनके कम विकेट का एक कारण यह भी है कि उन्हें 42 मैचों से सिर्फ 23 में ही गेंदबाजी करने का मौका मिला है. पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. 

धोनी ने कराई पहली बार गेंदबाजी
जाधव ने साथ ही याद किया कि किस तरह 2016 में जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें गेंद थमाई तो उनके अंदर का गेंदबाज सामने आया. उन्होंने कहा, ‘धोनी भाई ने जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में मुझे गेंदबाजी के लिए कहा, तब से मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया.’ 

शाकाहारी केदार जाधव.... जब बने मांसाहारी

fallback

मेरा काम विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखना है 
विकेट हासिल करने की क्षमता का कारण पूछने पर जाधव ने कहा, ‘मैं वह करने का प्रयास करता हूं, जिसकी मुझसे उम्मीद की जा रही है. मेरा का सही जगह पर गेंदबाजी करना है, ताकि अगर फील्डर सर्कल में है तो विरोधी टीम पर दबाव बना रहे. अगर मैं इसमें कायम रहा तो नतीजे अपने आप मिलते हैं और मुझे लगता है कि यही हो रहा है.’ 

भारत-पाक मैच हमेशा रोमांचक होते हैं 
भारत को रविवार को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इससे जुड़े सवाल पर जाधव ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा रोमांचक होते हैं. हम जीते और अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन हम प्रत्येक टीम के साथ इसी जज्बे के साथ खेलते हैं.’

Trending news