नई दिल्ली: 15 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप 2018 में टीम इंडिया इस बार विराट कोहली के बिना उतरी है. विराट कोहली को इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. भारत का पहला मैच 18 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के साथ खेला जाना है. इसके ठीक एक दिन बाद यानि 19 सितंबर को भारत चिर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. एशिया कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सीरीज पर जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाने की होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पहला मौका नहीं है, जब रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. पहली बार जब चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को रेस्ट दिया तो 2017 में श्रीलंका के साथ खेली गई वन-डे और टी-20 सीरीज में रोहित ने टीम की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में भारत ने दोनों सीरीज जीती थीं. 


31 वर्षीय रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ की थी. वह वन-डे में 6748 रन बना चुके हैं. उनका औसत 44.98 है. इनमें 18 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं. रोहित को कप्तानी का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन अबतक जितने मैचों में उन्होंने कप्तानी की है टीम को ज्यादातर जीत दिलाकर लौटे हैं.  


रोहित शर्मा ने अबतक वन-डे मैचों में कुल तीन बार कप्तानी की है, जिसमें एक मैच वो हारे थे जबकि बाकी दो मैच उन्होंने अपने नाम किए थे. बता दें कि रोहित शर्मा ने कप्तान रहते हुए कभी कोई फाइनल मैच नहीं हारा है. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जहां टी-20 और वन-डे सीरीज के निर्णायक मुकाबले जीते हैं. इसके साथ ही निडास ट्रॉफी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारत ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. 


रोहित का किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज के फाइनल मुकाबले में आज तक हार नहीं मिली. इस रिकॉर्ड को देखकर कहा जा सकता है कि एशिया कप 2018 के फाइनल में भारत पहुंचता है तो टीम चैंपियन बन सकती है. 



कप्तान के रूप में रोहिल के आंकड़े प्रभावशाली हैं. तीन वन-डे में रोहित ने 108.50 की औसत से 217 रन बनाए हैं. पिछले साल रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी. रोहित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 में तीन शतक और वन-डे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. पहली बार चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक बनाया था. 


इसके बाद 13 नवंबर 2014 को रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली. यह वन-डे का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ तीसरा दोहरा शतक 2017 में बनाया था.