DDCA की चयन समिति के अध्यक्ष बने अतुल वासन, 3 साल पहले हुए थे बर्खास्त
Advertisement
trendingNow1567950

DDCA की चयन समिति के अध्यक्ष बने अतुल वासन, 3 साल पहले हुए थे बर्खास्त

अतुल वासन की अध्यक्षता वाली समिति में अनिल भारद्वाज और विनीत जैन, दो अन्य सदस्य होंगे. 

DDCA की चयन समिति के अध्यक्ष बने अतुल वासन, 3 साल पहले हुए थे बर्खास्त

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन को बुधवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2019-20 सीजन में वासन की अध्यक्षता वाली समिति में अनिल भारद्वाज और विनीत जैन, दो अन्य सदस्य होंगे. 

अतुल वासन को इससे पहले कुछ कथित विज्ञापन संबंधी शिकायतों के बाद 2016 में समिति के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि, वे 2017-18 सीजन में फिर से इसके चेयरमैन नियुक्त किए गए थे. 

इस बीच, मयंक तहलान को डीडीसीए की जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में चेतन शर्मा और प्रदीप चावला भी बतौर सदस्य शामिल हैं. 

51साल के अतुल वासन ने भारत की ओर से 13 मैच खेले हैं. इनमें 4 टेस्ट और 9 वनडे मैच शामिल हैं. उन्होंने टेस्ट में 10 और वनडे में 11 विकेट लिए. वासन ने 80 फर्स्टक्लास और 53 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं. 

 

Trending news