Australia vs Pakistan: एलेक्स कैरी पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए का नेतृत्व करेंगे. वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान रह चुके हैं.
Trending Photos
मेलबर्न: विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carry) पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीन दिनों के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. तीन दिवसीय मैच 11 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू होगा. यह एक दिन-रात का मैच होगा. पाकिस्तान औरऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है.
टेस्ट अनुभव वाले पांच बल्लेबाज टीम में
कैरी के अलावा टीम में चुने गए पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. इस अभ्यास मैच के लिए बांए हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में कोई भी स्पिन गेंदबाज नहीं शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मैक्सवेल ने लगाया ऐसा छक्का, फैंस को याद आई धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की याद
कैरी की लीडरशिप ने किया प्रभावित
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बताया, "हम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम चुनने से पहले अभ्यास मैच और शेफिल्ड शील्ड मैच को करीब से देखेंगे. कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान के रूप में खुद को एक बेहतरीन लीडर साबित किया है और इस मैच में उन्हें एक कप्तान के रूप में अच्छा अनुभव मिलेगा."
Alex Carey to captain a strong squad that will battle for Baggy Green spots in Pakistan tour match | @Dave_Middleton https://t.co/60Dt86BC7n #AUSvPAK pic.twitter.com/YzOM6YCWCP
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 29, 2019
टीम :
आस्ट्रेलिया-ए : एलेक्स कैरी (कप्तान), मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, निक मैडिन्सन, माइकल नासेर, झाए रिचर्डसन, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ.
पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान सीनियर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह.
(इनपुट आईएएनएस)